इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक और हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम पुरुष के साथ कराए जाने का मामला सामने आया है। एक हफ्ते में इस प्रकार का यह दूसरा मामला सामने आया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान में 19 वर्षीय जगजीत कौर का मामले लगातार सुर्खियों में है। जगजीत कौर का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने से पहले इसी तरह अपहरण कर लिया गया था और इस्लाम में जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया था।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 29 अगस्त को बीबीए में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम पुरुष के साथ कराए जाने का मामला सामने आया है। पिछले एक हफ्ते में इस प्रकार का यह दूसरा मामला है। इस मामले में लड़की के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
हालांकि पुलिस ने बाबर अमन के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लड़की और बाबर अमन का कुछ पता नहीं लगा है। पाकिस्तान में ही ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने इस घटना की निंदा की है और लगातार हिंदू लड़कियों के साथ हो रही इस तरह की घटना को लेकर चिंता जताई।