India Canada stand off : भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी से नाराज एक हिंदू संगठन कनाडा सरकार को पत्र लिखा है।
हिंदू फोरम कनाडा नामक एक संगठन ने पत्र में पन्नू के बयान को हेट क्राइम कहा। आतंकी निर्जर की हत्या के बाद पन्नू ने कनाडा के हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी। इस मामले में पन्नू के बयानों को हेट क्राइम घोषित करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पत्र में कहा गया है कि पन्नू ऐसे लोगों को टारगेट करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं है। ऐसे में कनाडा प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
एक वीडियो में पन्नू यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि भारत-हिंदू…कनाडा छोड़ो, भारत चले जाओ। उसने दावा किया कि खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार रहे हैं और उन्होंने हमेशा कनाडा का पक्ष लिया है।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच उस समय तनाव बढ़ गया जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारत सरकार के एजेंटों और जून में निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध था। इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के एक एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। मामला इतने पर ही नहीं रूका। दोनों देशों ने अपने नागरिकों को यात्रा के संबंध में चेतावनी भी जारी की।