देसी शराब पीने से 12 की मौत, 24 बीमार

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (09:48 IST)
सांतो दोमिंगो। डोमिनिक गणराज्य के अधिकारियों का कहना है कि मेथेनॉल मिली हुई घर में बनी शराब पीने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पहली मौत पिछले सप्ताह हुई। अन्य लोग इस व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान वहीं शराब पीकर बीमार हुए।
 
स्वास्थ्य मंत्री अल्टग्रासिया गुजमैन ने कहा कि अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि शराब कहां बनी थी। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि देश में इन सभी लोगों की मौत हैती की सीमा से सटे इलाकों में हुई है। हैती में भी कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि संख्या ज्ञात नहीं है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख