हस्तांतरण के बाद बाउहीनिया की कलाकृति हांगकांग का प्रतीक बन गयी। दरअसल यह चीन द्वारा 1997 में इस शहर को दिया गया तोहफा था और इसे सम्मेलन स्थल के बाहर स्थापित किया गया है जहां गुरुवार से शुरू हो रही अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी वर्षगांठ समारोह के दौरान शामिल होंगे। बाद में पुलिस की मदद से काले कपड़े को हटाया गया जबकि वहां मौजूद लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता इस दौरान हांगकांग की स्वतंत्रता और पूर्ण स्वायत्तता के लिए नारेबाजी कर रहे थे। (भाषा)