हांगकांग के पास समुद्र में तेल रिसाव के कारण 13 बीच बंद

बुधवार, 9 अगस्त 2017 (12:33 IST)
हांगकांग। हांगकांग के तट के पास समुद्र में 2 मालवाहक जहाजों के बीच टक्कर के कारण भारी मात्रा में तेल के रिसाव और भीषण बदबू फैलने की वजह से 13 समुद्री तटों (बीच) को बंद कर दिया गया है। बंदरगाहों की सफाई में मजदूर जुटे हुए हैं तथा समुद्र से अब तक 93 टन पॉम ऑइल निकाला जा चुका है। 
 
पर्ल नदी के मुहाने के पास शुक्रवार को दो मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए थे जिसके कारण समुद्र में कम से कम 1,000 टन पाम ऑइल का रिसाव हो गया था। इसके 6 दिन बाद भी बुधवार को चीन के नियंत्रण वाले समुद्र तटों से पाम ऑइल में लिपटी मृत मछलियां, शंख, पत्थर, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरा मिल रहा है।
 
सरकार ने मंगलवार रात बताया कि समुद्र से अब तक 93 टन पॉम ऑइल निकाला गया है तथा समुद्र के पानी के ऊपर तैर रहे तेल की मात्रा कम हो रही है। तेल के रिसाव और भारी बदबू फैलने के कारण रविवार से अब तक 13 बीच बंद कर दिए गए हैं। 
 
पर्यावरणविदों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर तेल के रिसाव से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। हाल में समुद्र में रिसाव का यह सबसे बड़ा मामला है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें