पर्ल नदी के मुहाने के पास शुक्रवार को दो मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए थे जिसके कारण समुद्र में कम से कम 1,000 टन पाम ऑइल का रिसाव हो गया था। इसके 6 दिन बाद भी बुधवार को चीन के नियंत्रण वाले समुद्र तटों से पाम ऑइल में लिपटी मृत मछलियां, शंख, पत्थर, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरा मिल रहा है।