लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक दुकान है जहां पर कथित तौर पर इंसानों का मांस (फ्लेश) बेचा जाता है, लेकिन क्या यह संभव है क्योंकि ब्रिटेन में मानव मांसभक्षण कानूनी तौर पर अवैध है और ऐसा करने वाले को जेल की सजा का प्रावधान है।
लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी तस्वीरों को आपने भी कई बार देखा होगा जिनमें कुछ लोग इंसानों का मांस बेच रहे हैं। इन तस्वीरों में यह भी लिखा होता है कि केवल चीन और ताइवान में ही इंसानों का मांस बेचा और खाया जाता है।
बेहतर होगा कि आप इस बूचड़खाने और मांस की सच्चाई जान लें। इस बात से कोई इंकार नहीं करता है कि यह लंदन में है लेकिन चित्रों में जहां इंसानों के हाथ, पैर, सिर और हर अंग प्रदर्शित किए जाते हैं, वे दरअसल इंसानों के नहीं हैं। वास्तव में यह मांस पॉर्क या बीफ है और यह वेस्कर एंड सन रेजिडेंट में बेचा जाता है।
दुनिया भर में पिछले कुछ सालों से अलग-अलग देशों के नाम पर ये तस्वीर वायरल की जा रही है, लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई वो नहीं है, जो आपको इन तस्वीरों में नजर आ रही है। कुछ तस्वीरें एनिमेशन की सहायता से इंसानों को बूचड़खाने में लटकाया गया है, जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है जबकि कुछ तस्वीरों को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है।