यूक्रेन विमान हादसे की जांच में मदद को तैयार : आईसीएओ

गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (12:27 IST)
टोरंटो। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 752 की दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए तैयार है। जांच के परिणाम आने तक दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में कयास लगाने से बचा जा सकेगा।

बयान के अनुसार, आईसीएओ दुर्घटना से संबंधित देशों के संपर्क में है और अगर उन्हें कहा जाता है तो वह जांच में मदद के लिए तैयार है। उनकी अगुवाई में जांच के परिणाम आने तक दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में कयास लगाने से बचा जा सकेगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में संभावित कयास लगाना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि ईरान के इमाम खुमैनई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बुधवार सुबह यूक्रेन का बोइंग 737-800 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।

विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान पर था। दुर्घटना में मारे गए अधिकतर यात्री ईरान और कनाडा के नागरिक थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी