iran attack israel : इजराइल पर ईरान ने दागी मिसाइलें, कहा- यह शहादत का बदला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (22:26 IST)
IDF says Iran has launched missiles toward Israeliran attack israel : ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मंगलवार 200 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) की ओर से पुष्टि की गई कि ईरान ने इजराइल की तरफ 200 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल्स लॉन्च की हैं। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद से ही माना जा रहा था कि इजराइल पर बड़ा हमला हो सकता है।
<

Iran confirmed the use of Fattah-1 Hypersonic Missiles on Israel pic.twitter.com/L1IFwZF5BS

— Iran Observer (@IranObserver0) October 1, 2024 >नागरिकों से शेल्टर में रहने के लिए कहा गया है। IDF की चेतावनी के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं।मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने कहा- यह शहादत का बदला है। अमेरिका ने कहा कि वह इजराइल की मदद करेगा। ईरान के हमले पर आईडीएफ ने कहा कि हम करारा जवाब देंगे। हमारा प्लान तैयार है। राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिकी सेना को इजराइल पर दागी गई ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया।

बम शेल्टरों में भेजा : इजरायली सेना के मुताबिक, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. सेना ने बताया कि लाखों लोगों को बम शेल्टरों में भेज दिया गया है। इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है।
ALSO READ: लेबनान में इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन, निशाने पर सीमा के गांव
मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों से कहा गया है कि वह बंकर में जाएं।  ईरान की ओर से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने से पहले ही इजराइली फोर्स ने हमले की आशंका जताई थी।
<

RAW FOOTAGE: Watch as Iranian missiles rain over the Old City in Jerusalem, a holy site for Muslims, Christians and Jews.

This is the target of the Iranian regime: everyone. pic.twitter.com/rIqUZWN3zy

— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024 >
राष्ट्रपति बाइडेन ले रहे हैं पल-पल का अपडेट
व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इज़राइल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया।  आईडीएफ की ओर से किए गए ट्वीट में भी ये कहा गया था कि हिजबुल्लाह इजराइल के निर्दोष नागरिकों को मारने की प्लानिंग कर रहा है।
<

All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr

— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024 >अमेरिका ने दी नतीजे भुगतने की धमकी : न्यूज एजेंसी AP के अमेरिका ने भी ईरान से गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने तीन इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि ईरान इजराइल के तीन एयर बेस और तेल अवीव में एक इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाएगा। इसके चलते इन्हें खाली करा लिया गया है।
  <

When have we ever not responded to a call for help? pic.twitter.com/uHnl3uWEpe

< — Iran Military (@IRIran_Military) October 1, 2024 >

जाफा में 8 लोग मारे गए : इजराइल में तेल अवीव के उपनगर जाफ़ा में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 8  लोग मारे गए और सात घायल हो गए। द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल अख़बार ने पुलिस का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। इससे पहले दिन में इज़राइली मीडिया ने बताया कि मध्य इज़राइल में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए।
<

Embassy of India in Israel issues Important advisory for Indian nationals in Israel#ısrael #Iran @indemtel pic.twitter.com/cMdsNz5Mhu

< — DD News (@DDNewslive) October 1, 2024 >
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी : ईरान के हमले के बीच तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी किए एडवाइजरी में भारतीय लोगों को सावधान किया गया है। एडवाइजरी में लिखा है, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। सभी लोग लोकल ऑथोरिटी द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।'
 
उस एडवाइजरी में आगे लिखा है, 'कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित आश्रयों के पास रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इज़राइली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।'
 
जारी हुए हेल्पलाइन नंबर : इन सभी आवश्यक जानकारी के साथ ही भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दूतावास ने लोगों को इमरजेंसी में संपर्क करने के लिए दो नंबर जारी किए हैं जो हमेशा सेवा में रहेंगे। ये दोनें नंबर +972-547520711 और +972-543278392 है। आप नीचे दूतावास का आधिकारिक पोस्ट भी देख सकते हैं जिसे एक्स हैंडल पर भारतीय दूतावास ने शेयर किया है।

लेबनान पर इजराइल का जमीनी हमला : इज़राइली सेना ने लेबनान में घुसकर बड़े पैमाने पर भूमि आक्रमण अभियान शुरू किया है। यह आक्रमण इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है, जो हाल के महीनों में सीमा पार से कई हमलों के बाद हुआ है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
बयान के अनुसार ये हमले हिज़बुल्लाह के खिलाफ "सीमित, स्थानीय और लक्षित" हैं। इज़राइली सेना ने यह भी कहा है कि यह ऑपरेशन हिज़बुल्लाह के सैन्य ठिकानों, कमांड केंद्रों और हथियार जमाखोरी को निशाना बनाने के लिए किया गया है।
 
रिपोर्टों में कहा गया कि इज़रायल द्वारा तीन इमारतों को खाली करने का आदेश दिए जाने के बाद, लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले सुनाई दिए और इसके दक्षिणी उपनगरों, हिज़्बुल्लाह के गढ़, से धुआं उठते देखा गया।

इज़राइली राजनीतिक नेताओं द्वारा अनुमोदित यह भूमि आक्रमण, लेबनान में हिज़बुल्लाह के साथ इज़राइल के चल रहे संघर्ष में एक नयी चरण की शुरुआत है। यह आक्रमण 30 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था, जब इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने लेबनान में कई छोटे पैमाने पर छापे मारे, जो एक व्यापक भूमि आक्रमण की शुरुआत थी।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि इरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़बुल्लाह ने आज जारी एक बयान में दावा किया है कि उसने मेटुला में इज़राइली सैनिकों पर तोपखाने से गोलाबारी की है। हालांकि, इस बयान में इज़राइल के लेबनान में घुसपैठ का कोई उल्लेख नहीं है।