इमरान की बहन सहित 44 प्रमुख पाकिस्तानियों की है यूएई में बेनामी संपत्ति

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (21:35 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन सहित 44 प्रमुख राजनीतिज्ञ और सरकारी अधिकारी संयुक्त अरब अमीरात (यूएर्इ) में बेनामी संपत्ति के मालिक हैं। इसका खुलासा उच्चतम न्यायालय में पाकिस्तानी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) द्वारा पेश सूची में हुआ।
 
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक पाकिस्तान से विदेशों में अवैध तरीके से धन के अंतरण से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहे पाकिस्तानी उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय पीठ के समक्ष यह सूची पेश की गई है।
 
खबर में बताया गया कि एफआईए ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष 44 व्यक्तियों की सूची प्रस्तुत की। इसमें उन लोगों के नाम हैं जिनकी दूसरे के नाम पर संपत्ति है। इस सूची में इमरान की बहन अलीमा खानम का नाम है जिनकी पहचान एक संपत्ति के 'बेनामीदार' के तौर पर की गई है। उनके नाम पर एक नोटिस र्इ-मेल के साथ घर के पते पर भेजा गया, लेकिन उनके नौकर ने बताया कि वे विदेश में हैं। 
 
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार इस सूची में आर्थिक एवं ऊर्जा मामलों के सरकारी प्रवक्ता फारुख सलीम की मां का नाम भी शामिल है। खबर में बताया गया कि जांच में पता चला कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मुमताज अहमद मुस्लिम 16 संपत्तियों के मालिक हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के मंत्री रहे अमीन फहीम की विधवा रिजवाना अमीन के पास संयुक्त अरब अमीरात के रियल इस्टेट मार्केट में 4 संपत्तियां हैं। 
 
इस सूची में पूर्व सीनेटर अनवर बेग की पत्नी आयशा अनवर बेग और राजनीतिज्ञ इरफानुल्लाह खान मारवात का भी नाम है। यूएई में पीपीपी के राजनीतिज्ञ मखदूम अमीन फहीम की 4 संपत्तियां, पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के व्यक्तिगत सचिव तारिक अजीज की बेटी ताहिरा मंजूर की 6 संपत्तियां हैं। इसके अलावा गायक अदनान सामी की मां नौरीन सामी की 3 संपत्तियां हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी