इस बैठक में जमात-ए-अस्लामी के प्रमुख सीनेटर सिराजुल हक, सिन्ध के राज्यपाल मोहम्मद जुबैर, अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख असफंदयार वली खान, कौमी वतन पार्टी के प्रमुख आफताब अहमद खान शेरपाओ, नेशनल पार्टी के सीनेटर मीर हासिल बिजेंजो और एमएमए के कई नेता शामिल थे।