इमरान की चेतावनी, 3 टुकड़ों में बंट जाएगा पाकिस्तान, डिफॉल्ट होने का भी खतरा

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2022 (09:38 IST)
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक साक्षात्कार में चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 'सही फैसला' नहीं लिया तो देश 3 टुकड़ों में बंट जाएगा।
 
इमरान खान ने दावा किया कि भारतीय थिंक टैंक बलूचिस्‍तान को अलग करने की योजना बना रहा है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान 'आत्‍महत्‍या' की कगार पर है और अगर सही फैसले नहीं लिए गए तो इसका सबसे पहला शिकार सेना होगी और यूक्रेन की तरह से हमारे भी परमाणु बम चले जाएंगे।
 
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्‍तान के डिफाल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है। यह पाकिस्‍तान और सेना की असली समस्‍या है। अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया तो मैं आपको लिखकर दे रहा हूं कि वे नष्‍ट हो जाएंगे। सबसे पहले सेना ही इसका शिकार होगी।
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सरकार जब से आई है तब से रुपया और स्टॉक मार्केट गिर रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी है। एक बार अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाने पर देश डिफ़ॉल्ट हो जाएगा।
 
उन्होंने चेतावनी दी कि एक बार जब देश बर्बाद हो जाएगा तब अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय पाकिस्‍तान से कहेगा कि हम परमाणु हथियार छोड़ दें जैसा कि 1990 के दशक में यूक्रेन ने किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख