चीन में दूसरे बच्चे को जन्म देने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (11:00 IST)
शंघाई। चीन में आर्थिक तंगी के कारण परिवार बढ़ाने से विमुख हो रहे लोगों के मामले सामने आने के बाद सरकार लोगों को दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की योजना बना रही है।
 
स्थानीय समाचारपत्र 'चाइना डेली' ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के उप मंत्री वांग पेइयान ने शनिवार को एक सामजिक कल्याण सम्मेलन में इसका खुलासा किया।
 
चीन में वर्ष 2016 से पिछले 16 वर्षों की सर्वाधिक जन्म दर 1.786 करोड़ दर्ज की गई है। चीन में बुजुर्गों की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर आबादी को संतुलित करने के लिए 2015 में नए दिशा-निर्देश जारी करके हर दंपती को दो बच्चे पैदा करन की अनुमति दी गई थी।
 
वांग, 'जनसंख्या वृद्धि दर उम्मीदों के अनुरूप है लेकिन बाधाएं अब भी हैं और उन्हें अवश्य दूर किया जाना चाहिए। चीन में दूसरे बच्चे को जन्म देना हर परिवार का अधिकार है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण लोग ऐसा नहीं कर पा रहे।'
 
आयोग ने 2015 में एक सर्वेक्षण कराया था जिसके मुताबिक 60 फीसदी लोग आर्थिक समस्याओं के कारण दूसरे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहते।
 
गौरतलब है कि चीन सरकार ने देश में जनसंख्या विस्फोट पर लगाम लगाने के लिए 1970 में विवादित 'एक बच्चा नीति' लागू की थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें