भारत को नेतृत्वकर्ता की भूमिका में देखना चाहता है अमेरिका

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (15:42 IST)
वॉशिंगटन। एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने कहा है कि भारत को क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की मजबूत भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने की अमेरिका की प्रबल इच्छा है लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नेतृत्व करने वालों को जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ती हैं।
 
कांग्रेस के सदस्य मैट सैल्मन ने कांग्रेस में कहा कि अमेरिका की यह प्रबल इच्छा है कि (भारत को) क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की अपेक्षाकृत मजबूत भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए लेकिन नेतृत्व करने वालों को जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ती हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ निकट वाणिज्यिक एवं रक्षा संबंध विकसित करना चाहता है, ऐसे में उसे महत्वपूर्ण सुधारों की ओर कदम उठाने चाहिए, जो मजबूत होते संबंधों की आधारशिला रखेंगे। सैल्मन ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने भारत को अपनी धुरी में शामिल करने के लिए 'अधूरे मन' से काम किया।
 
उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अपार संभावनाओं को अभी भुनाया नहीं गया है। भारत ढांचागत सुविधाओं संबंधी चुनौतियों, ऊर्जा मामलों एवं जटिल पड़ोसियों से संघर्ष कर रहा है लेकिन विश्व के 2 सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश सहज साझीदार हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें