तनाव बढ़ा! चीन ने भारतीय सीमा के पास तैनात किए अत्याधुनिक बी96 युद्धक टैंक

गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (13:46 IST)
सिक्किम सेक्टर के डोकलाम को लेकर भारत-चीन सीमा पर तनाव थम नहीं रहा है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार भारतीय सेना को अपनी ताकत दिखाने के लिए चीन अब भारी हथियारों से शक्ति प्रदर्शन कर रहा है।
 
चीन के सरकारी अखबार के अनुसार चीनी सेना ने अत्याधुनिक बी96 युद्धक टैंक के साथ सैन्य अभ्यास किया है। यह सैन्य अभ्यास समुद्र तल से 5100 मीटर की ऊंचाई पर किया गया। चीन पहले से ही इस क्षेत्र में हल्के लड़ाकू टैंक तैनात करने की तैयारी कर रहा था। बी96 चीन का प्रमुख युद्धक टैंक है। 
 
चीन के एक बड़े और प्रतिष्ठित समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में पीपुल लिबरेशन आर्मी के सबसे उन्नत युद्धक टैंक 96बी भी शामिल थे।  
 
वैसे इस क्षेत्र में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि यह एक बहुत ही छोटा और संकरा इलाका है, जहां बड़ी संख्या में सैनिकों को पूरी तरह तैनात भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में इस क्षेत्र में सामरिक बढ़्त ऊंचाई वाले क्षेत्र में होती है जिस पर फिलहाल आईटीबीपी और भारतीय सेना के 3 हजार से अधिक जवान पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं। (चित्र सौजन्य : ट्‍विटर)

वेबदुनिया पर पढ़ें