इस्लामाबाद। पाकिस्तान कितना डरा हुआ है और उसे लग रहा है कि भारत जंग की तैयारी में जुटा हुआ, इसीलिए गुरुवार की रात अचानक उसने अपने लड़ाकू F16 विमान आसमान में उड़ा दिए...यह वाकया रात 10.20 बजे का है। अचानक आसमान में लड़ाकू विमान उड़ते देख कुछ देर के लिए राजधानी में अफरातफरी मच गई। यहां के लोगों को लगा कि सचमुच भारत-पाकिस्तान युद्ध छिड़ गया है...
लड़ाकू F16 विमानों की हरकत से इस्लामाबाद में अफरातफरी का माहौल देखा गया। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने दफ्तर से घर जाकर सोने की तैयारी कर रहा था कि अचानक बहुत शोर हुआ। मैंने बाहर आकर देखा कि 2-3 विमान आसमान में चक्कर लगा रहे हैं। लोगों से पूछा कि आखिर माजरा क्या है। कुछ ने मुझे बताया कि विमानों ने रोशनी के गोले भी बरसाए। मुझे लगता है कि शायद यह उनकी एक्सरसाइज है।