वॉशिंगटन। भारत, अमेरिका का 'सबसे बड़ा' रणनीतिक साझेदार है, जो अमेरिका में प्रौद्योगिकी और चिकित्सीय पेशों की प्रगति में 'मददगार' रहा है।
वर्जीनिया के गवर्नर और शक्तिशाली नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन (एनजीए) के अध्यक्ष टेरी मैकऔलिफ ने कहा कि हम भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में भारत की रणनीतिक महत्ता को स्पष्ट रूप से समझते हैं। हम 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था के साथ तरक्की कर रहे हैं, ऐसे में भारत हमारे प्रौद्योगिकी और चिकित्सीय पेशों के विकास में मदद के लिए काफी अहम रहा है।
अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना द्वारा एनजीए के सदस्यों के सम्मान में अपने आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में मैकऔलिफ ने कहा कि हम भारत को ऐसे देश के रूप में पहचानते हैं, जो अमेरिका का करीबी सामरिक सहयोगी है इसलिए हम गवर्नर्स शनिवार को रात यहां हैं।
रिकॉर्ड 25 राज्यों के गवर्नर अपनी पत्नियों के साथ इस समारोह में शामिल हुए, जो पिछले कई वर्षों में इन राज्यों के साथ बनाए गए भारत के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। हाल के वर्षों में राजदूत के आवास पर आयोजित ऐसे किसी समारोह में पहली बार बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।