भारत-पाक में बढ़ते तनाव से अमेरिका चिंता में

बुधवार, 17 जून 2015 (15:41 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन करके  उनसे द्विपक्षीय संबंधों और भारत एवं पाकिस्तान के बीच हाल में बढ़े तनाव समेत क्षेत्रीय स्थिति के बारे  में चर्चा की
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शरीफ को फोन करके उन्हें रमजान के मुकद्दस महीने  की मुबारकबाद दी थी। इसके कुछ ही देर बात केरी और शरीफ ने फोन पर बात की।
 
केरी ने अपने गृह नगर बोस्टन में एक कांफ्रेंस कॉल से कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में सार्वजनिक रूप से बढ़े तनाव के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बुधवार को बात की। केरी बोस्टन में अपने पैर की चोट से उबर रहे हैं।
 
केरी ने कहा कि ये दोनों बहुत-बहुत महत्वपूर्ण देश हैं, जो क्षेत्रीय हितों के संबंध में एक अहम भूमिका  निभा रहे हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों की किसी भी गतिविधि या उससे दूसरे पर पड़  सकने वाले प्रभाव का कोई गलत अर्थ नहीं निकाला जाए या उसका कोई गलत आकलन नहीं किया जाए। 
 
उन्होंने कहा कि वे इससे स्पष्ट नहीं हो सकते थे। उन्होंने कुछ ही देर पहले भारत के प्रधानमंत्री से बात  की थी। केरी ने कहा कि हम इस बात का स्वागत करते हैं कि हम सब मिलकर यह सोचें कि आगामी  दिनों या सप्ताहों में इस तनाव को कैसे कम किया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें