भारत ने जम्मू-कश्मीर पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव को खारिज किया

गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (00:24 IST)
न्यूयॉर्क। भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधि के साथ बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता। 
 
प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका यात्रा पर आए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के बारे में हुई गतिविधि का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि लेबर पार्टी ने इस मुद्दे पर बिना जानकारी के आधारहीन रुख अपनाया है।
 
उन्होंने कहा कि यह निर्णय वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधि के साथ किसी तरह की बात करने का सवाल ही नहीं उठता। 
 
उल्लेखनीय है कि लेबर पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के बारे में एक प्रस्ताव पारित कर इस मुद्दे पर मध्यस्थता की कोशिश करने के लिए कहा गया है।
 
लेबर पार्टी का यह रुख ब्रिटेन सरकार के अधिकारिक रुख के विपरीत है। ब्रिटेन सरकार का मानना है कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी