वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन भारत के साथ वेस्टिंगहाउस परमाणु रिएक्टर सौदा के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को प्रस्तावित मुलाकात से पहले व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए आज कहा कि लगभग एक वर्ष पहले हुए इस समझौते को लागू करने की रफ्तार परमाणु दुर्घटना की स्थिति में देयता संबंधी चिंताओं की वजह से धीमा है।
अधिकारी ने कहा, 'हम अभी भी इस सौदे को आगे बढ़ाने में बहुत रुचि रखते हैं। वेस्टिंगहाउस इस परियोजना की व्यवहार्यता से खड़ा है...हम वेस्टिंगहाउस और उसके भारतीय भागीदारों के बीच जारी वार्ता को बहुत समर्थन करते हैं।"
गौरतलब है कि पिछले साल जून में भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) तथा अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस भारत में छह परमाणु बिजली रिएक्टरों के लिए इंजीनियरिंग और स्थल डिजाइन कार्य तत्काल शुरू करने तथा अनुबंधात्मक व्यवस्था एक वर्ष में पूरा करने पर सहमति जताई थी। (वार्ता)