रो खन्ना बोले, तालिबान को रोकने में अब और भी महत्वपूर्ण है भारत-अमेरिका साझेदारी

Webdunia
शनिवार, 21 अगस्त 2021 (09:16 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के प्रभावशाली सांसद भारतवंशी रो खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान और आतंकवाद को रोकने के लिए भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

ALSO READ: चीन को सख्त संकेत है क्वाड का मालाबार नौसैनिक अभ्यास
 
प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली से सांसद खन्ना ने ट्वीट किया कि अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी तालिबान को रोकने और आतंकवाद पर काबू करने में अब कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। डेमोक्रेट खन्ना सदन में कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी कॉकस के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह भारत कॉकस के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख