विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल एविएशन ने सिविल एयर पेट्रोल की मदद के दुर्घटनास्थल का पता लगाया। दुर्घटनास्थल दक्षिण-पूर्वी ओहायो के बेवेरली गांव में है। ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल सार्जेंट गैरिक वार्नर ने सोमवार को दिए साक्षात्कार में बताया कि यह दुर्घटना उत्तर-पूर्वी बेवेरली से 3 मील की दूरी पर हुई।