दुबई। दुबई में नौकरी कर रहे एक भारतीय प्रवासी को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया। दुबई की एक इमारत की लिफ्ट में इस युवक को 1 मिलियन दिरहम (2 करोड़ 11 लाख रुपए) नकदी मिली, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। दुबई पुलिस के उच्चाधिकारियों ने युवक को उसकी ईमानदारी के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।