America में भारतीय मूल के बुजुर्ग की हत्या, किराए से कमरा लेने पर हुआ विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
Murder of an elderly Indian origin man in America : अमेरिका के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं।
 
शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हंट्सविले के एक टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएएफएफ टीवी ने बताया कि शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी के अनुसार, 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को पटेल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था, तो उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी