इंडोनेशिया जेल में पुलिस और आतंकियों में संघर्ष, 6 की मौत
बुधवार, 9 मई 2018 (15:35 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के बाहरी इलाके में बुधवार को एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में पुलिस और जेल में बंद आतंकवादियों के बीच संघर्ष में छह लोग मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है। मोबाइल पुलिस ब्रिगेड मुख्यालय के पुलिस अधिकारी और आतंकवादरोधी राष्ट्रीय एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि इस संघर्ष में छह लोगों की मौत हो गई।
इससे पूर्व पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल ने बताया कि वह घटना में हताहत हुए लोगों की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि आतंकवादियों के साथ संघर्ष जारी है। (भाषा)