सिंधु जल समझौता तोड़ने को लेकर बैठक खत्म

सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (01:30 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ 56 वर्ष पहले किए गए सिंधु जल समझौते को रद्द करने की संभावना पर भारत ने गंभीरता से विचार करना शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में विदेश सचिव एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कैबिनेट सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्र शामिल हैं।
 गौरतलब है कि जल संसाधन मंत्री उमा भारत ने अपने अधिकारियों के साथ सिंधु जल समझौते को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री ने जब इस मामले में पूरी जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को बुला लिया है। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें