इस्लामाबाद। उरी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच भारत के रुख से घबराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से हस्तक्षेप की बात की है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने विश्व बैंक अध्यक्ष जिम कोंग किम को भेजे पत्र में कहा कि संधि में इस बात का साफ उल्लेख है कि दोनों देशों को समझौते का पालन करना चाहिए।
रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है, 'पत्र में लिखा गया है कि मध्यस्थ की नियुक्ति में बहुत देरी कर दी गई है। पत्र विश्व बैंक से सिंधु जल संधि के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की अपील करता है। ' डार ने कहा कि स्थगन पाकिस्तान को सक्षम मंच के पास जाने से एवं अपनी शिकायतों का निवारण कराने से रोकेगा।'