दलाई लामा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

बुधवार, 23 नवंबर 2016 (21:46 IST)
उलानबटोर। तिब्बत के निर्वासित नेता दलाई लामा ने आज कहा कि वह अमेरिका जाकर इस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। दलाई लामा के इस कदम से चीन नाराज हो सकता है।    
ईलामा ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने हमेशा अमेरिका को स्वतंत्र विश्व के प्रमुख देश के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जाने में कुछ समस्याएं हैं किन्तु वह वहां नए राष्ट्रपति से भेंट के लिए जाएंगे। 
 
उन्होंने अमेरिका के चुनाव प्रचार को लेकर उत्पन्न कुछ धारणाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी को अभव्यक्ति की अधिक स्वतंत्रता होती है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जिम्मेदारियां आ जाती है जिनका निर्वाह करना पड़ता है। दलाई लामा ने जून में अमेरिका की यात्रा के समय राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट की भी जिससे चीन काफी नाराज हुआ था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें