ढाका। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों पर लगातार हमलों के बीच एक खबर यह भी आई है कि भारत के इस पड़ोसी देश में हिन्दुओं की संख्या बढ़ी है। बांग्लादेश की कुल 15.89 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की तादाद अब 1.70 करोड़ हो गई है, जबकि वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 1.55 करोड़ था।
सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से वर्ष 2015 के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक, अल्पसंख्यक हिंदुओं की जनसंख्या में सालाना एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बांग्लादेश में मुस्लिमों के बाद हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है।
कट्टरपंथियों द्वारा हिदुओं पर हमले की बढ़ती घटनाओं के बीच यह खबर सुकून देने वाली है। हालांकि हिन्दुओं पर हमलों के बीच रिपोर्ट पर संदेह भी पैदा होता है। सांख्यिकी ब्यूरो के एक अधिकारी के मुताबिक, देश के 12 हजार 12 इलाकों से नमूने लिए गए। पिछली बार डेढ़ हजार क्षेत्रों से ही आंकड़े जुटाए गए थे। असुरक्षा के कारण समुदाय के अधिकांश लोगों को मजबूरन भारत में शरण लेनी पड़ रही है।