चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, चीन और भारत के बीच संबंध सामान्यत: अच्छी स्थिति में है। दोनों देशों के बीच सांझा हितों के मुद्दे मतभेदों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। चीन द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करता रहेगा।
मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीआरसी) में भारत के सदस्यता हासिल करने के संबंध में श्री ली ने कहा कि बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रणाली में बदलाव होते रहे हैं और इसे ध्यान में रखते हुए चीन अन्तरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार व्यवस्था की सुरक्षा के लिए एमटीसीआर की प्रभावशीलता का आकलन कर रहा है। (वार्ता)