उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा दोनों में मुख्यमंत्री के कार्यालय से आंबेडकर के चित्रों को हटा दिया है।भाजपा वालों ने सरकार में आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रियों के कार्यालयों के बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर की जगह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर लगा दी।
— Atishi (@AtishiAAP) February 25, 2025
क्या भाजपा वालों को लगता है कि नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब अंबेडकर से बड़े हैं? https://t.co/icoO99BpjQ pic.twitter.com/grNg1SNIAB