सीरियाई विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर किया कब्जा

बुधवार, 29 जून 2016 (19:48 IST)
अम्मान। अमेरिका समर्थित सीरियाई विद्रोहियों ने पश्चिम समर्थित विशेष सैन्य बल की मदद से इराक की सीमा के निकट एक सैनिक एयरपोर्ट पर बुधवार को कब्जा कर लिया जिस पर पहले इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण था। यह एयरपोर्ट सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अल बुकमल के पास है। यह जानकारी ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है।
 
terrorist
ऑब्जर्वेटरी के अनुसार बुधवार तड़के विदेशी छाताधारी सैनिक एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से छतरी के सहारे उतरे। उन्होंने अल बुकमल से 3 किलोमीटर दूर स्थित हमादान एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया। इस्लामिक स्टेट के साथ विद्रोही तथा विदेशी सैनिकों की लड़ाई जारी है।
 
अमेरिका समर्थित न्यू सीरियन आर्मी ने मंगलवार को यूफरेव नदी के पास स्थित कस्बे पर हमले की घोषणा की थी। इस कस्बे पर कब्जे से आतंकवादियों की सीरिया से इराक की आवाजाही रुक जाएगी।
 
विद्रोहियों ने हमारान गांव पर कब्जे की घोषणा की है किंतु उन्होंने इसका विवरण नहीं दिया है। ऑब्जर्वेटरी का कहना है कि गठबंधन के सैनिकों ने कस्बे पर हमला किया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें