ईरान से मुक्त होकर लौटेंगे 67 भारतीय कामगार

शनिवार, 2 जनवरी 2016 (18:17 IST)
नई दिल्ली। ईरान में नियोक्ता की शर्तों के कारण फंसे 67 भारतीय कामगार अब मुक्त होकर स्वदेश लौट रहे हैं। 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर बताया कि तेहरान में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद ईरान की एक कंपनी में काम करने वाले 67 भारतीय कामगार नियोक्ता को बकाया राशि के भुगतान के बाद स्वदेश लौट रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि इस मामले में यह प्रगति भारत-ईरान संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक के 4 दिन बाद हुई है। ईरान के आर्थिक एवं वित्तीय मामलों के मंत्री अली तैयबना इस बैठक में भाग लेने नई दिल्ली आए थे और भारतीय राजनयिकों ने इस मामले को ईरानी समकक्षों से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें