पाकिस्तान में फिर ईरान की सर्जिकल स्ट्राइक, जैश-अल-अदल के सरगना को मार गिराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (08:58 IST)
Iran surgical strike in Pakistan : ईरान ने एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकियों की ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले में जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर इस्माइल शाह बख्श मारा गया।

ALSO READ: ईरान की Pakistan में Air Strike, जैश के आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
मीडिया खबरों के अनुसार, ईरानी सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सुनियोजित तरीके से आतंकी संगठन जैश अल अदल के शीर्ष कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कई अन्य सहयोगियों को ढेर कर दिया।
 
गौरतलब है कि 17 जनवरी 2024 को ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी समूह जैश-अल अद्ल के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान के सिस्तान में जवाबी हमला किया था।

2024 के पहले 2 माह में ईरान का पाकिस्तान स्थित जैश अल अदल के ठिकानों पर यह दूसरा हमला है। जनवरी में हुए पहले हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।
 
जैश अल-अदल क्या है : इस संगठन की स्थापना 2002-2003 में हुई थी। जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत का एक सुन्नी आतंकी समूह है। इस गुट को पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। पहले इसका गुट का जुंदअल्लाह था लेकिन 2012 में इसका नाम बदलकर जैश अल-अदल कर दिया गया था। ईरान में हुए कई हमलों में इस संगठन का हाथ माना जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख