पाकिस्तान की ईरान में जवाबी Air Strike, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (08:40 IST)
Pakistan air strike : ईरान द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान के सिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले के बाद आतंकियों के ठिकाने पर भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया।
 

#Pakistan Conducted #AirStrike on Baloch separatists Groups across the border. Pakistan Air Force has conducted air strikes on #BLA training camps inside Sistan-Balochistan #Iran. Pakistan has targeted at least 7 camps under the use of Baluch separatists 40 to 50 kilometers pic.twitter.com/TWk0DTMGdf

— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 18, 2024
उल्लेखनीय है कि ईरान ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने इसे ईरान द्वारा देश की संप्रभुता पर अकारण हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन बताया था।
 
पाकिस्तान ने ईरान द्वारा ‘बिना उकसावे के उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन’ किए जाने के बाद अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुला लिया। पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा कि यह गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका कोई भी औचित्य नहीं है। यह भी कहा गया कि पाकिस्तान इस अवैध कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
 
रूस यूक्रेन युद्ध और इसराइल हमास के बीच जारी जंग के बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच तनावपूर्ण स्थिति से दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की है जबकि चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी