ईरान से रिहा किए गए तीन ईरानी-अमेरिकी जिनिवा पहुंचे

सोमवार, 18 जनवरी 2016 (11:06 IST)
तेहरान। अमेरिका के साथ कैदियों को मुक्त करने संबंधी करार के तहत ईरान द्वारा रिहा किए गए ईरानी-अमेरिकी नागरिकों को लेकर अमेरिकी विमान सोमवार को स्विट्जरलैंड के जिनिवा शहर पहुंच गया।
 
अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक ब्रेट मैकगर्क ने कहा, ‘जैसन रेजाइअन का सईद आबिदीनी और आमिर हेकमती के साथ स्वागत करके अभिभूत हूं।’ अमेरिकी अधिरकारियों ने कहा है कि चौथे अमेरिकी नागरिक नुसरतुल्ला खोसरावी अभी ईरान से रवाना नहीं हुए हैं।
 
इससे पहले ईरान के सरकारी टीवी ने खबर दी थी कि ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ के तेहरान संवाददाता जेसन रेजाइअन, धर्म गुरू सईद आबिदीनी, पूर्व अमेरिकी मरीन अमीर हेकमती और नुसरतुल्ला खोसरावी को रिहा किया गया है।
 
ईरान ने इनकी रिहाई के बारे में शनिवार को ऐलान किया था। अमेरिका की जेल में बंद सात ईरानी कैदियों को भी इन चार ईरानी-अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बदले में रिहा किया जाएगा।
 
ईरान की न्यायपालिका और सरकारी प्रसारक के मुताबिक, अमेरिका द्वारा रिहा किए जाने वाले सात ईरानियों में, नदर मोदनलो, बहराम मेकानिक, खुसरो अफगानी, अरशन घहरामन, तौराज फरीदी, निमा गुलिस्ताह और अली सबोन्ची हैं।
 
वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ब्रेट मैकगर्क के कल किए गए एक ट्वीट के अनुसार, तीनों रिहा बंदी रेजाइयां, एक ईसाई पादरी सईद अबेदीनी तथा पूर्व अमेरिकी मरीन आमिर हकमाती हैं। ईरान ने कैदियों की रिहाई की घोषणा पश्चिमी ताकतों के साथ तेहरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के कार्यान्वयन के कुछ घंटे बाद शनिवार को की थी। वॉशिंगटन ने प्रतिबंध और कारोबार पर लगी रोक का उल्लंघन करने के आरोपी सात ईरानियों को माफी दे दी थी जिसके एवज में ईरान ने इन अमेरिकी बंदियों को रिहा किया।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से एक टीवी बयान में इन अमेरिकियों की रिहाई का स्वागत किया लेकिन साथ ही यह भी चेताया कि क्षेत्र में उग्रवादी समूहों को समर्थन सहित ईरान सरकार की ‘अस्थिरताकारी गतिविधियों’ को लेकर अमेरिका के सामने समस्याएं बनी रहेंगी।
 
स्विस विदेश मंत्रालय ने बताया कि कैदियों की अदलाबदली स्विट्जरलैंड में 14 माह तक चली गोपनीय चर्चा के बाद हुई है। वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अदलाबदली के तहत रिहा चौथा ईरानी अमेरिकी नुसरतुल्ला खुसरावी रूदसारी है और वह अभी तेहरान में ही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें