इराक में कार बम धमाके, 8 की मौत

सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (12:13 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के पश्चिम में स्थित फालुजा शहर में रविवार को 2 कार बम धमाकों में 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आधिकारिक समाचार समिति ने बताया कि आईएस ने इस हमले को अंजाम दिया है।

 
सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने शहर के पश्चिम में एक सुरक्षा चौकी के पास कार विस्फोट किया और दूसरा विस्फोट शहर के व्यस्ततम कैफे के पास खड़ी एक कार में हुआ। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों घटनाओं में 8 शवों को अस्पताल में लाया गया। इस्लामिक स्टेट की अमाक समाचार एजेंसी ने बताया कि दोनों आत्मघामी कार बम आईएस के हमलावरों ने किए। 
 
फालुजा में यह हमला उस दिन हुआ, जब अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर अपने राजनीतिक सहयोगियों के साथ इराक में बातचीत के लिए आए हुए हैं। मोसूल में चल रहे सैन्य अभियान को अमेरिकी कमांडर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना को समर्थन दे रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें