इराक के मॉल में भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (13:11 IST)
Iraq news in hindi : ईराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। यह मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है। इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट भी हैं।
 
प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मॉल तथा इमारत के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
 
अल-मैय्येह ने कि हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस हादसे के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
 
इराक में भवन निर्माण के मानक उत्कृष्ट न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी।
 
वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत के पैनलों में आग लग गई थी। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी