इराक में दो बम धमाकों में 15 की मौत

सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (16:22 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के आसपास रविावार को दो बम धमाकों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती कदीमिया में एक सुरक्षा चौकी को निशा बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 13 नागरिक मारे गए तथा 30 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उत्तरी उपनगर में एक मुख्य मार्ग पर एक बम विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मारे गए। इन हमलों की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।

गौरतलब है कि शनिवार को भी यहां बम विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें