MP IT raid : सागर में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और राजेश केशरवानी के घर आयकर विभाग की रेड से हड़कंप मच गया। हरवंश के घर से सोना, चांदी, रुपए, इंर्पोटेड कारों के साथ ही 3 मगरमच्छ भी बरामद किए गए हैं। ये मगरमच्छ पूर्व विधायक के घर बने तालाब से बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की रेड में 155 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इस रेड में करोड़ों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। केशरवानी परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं। कारों को लेकर आयकर ने परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है। विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं।
बीड़ी कारोबार से जुड़े पूर्व विधायक राठौर के ठिकाने से करोड़ों रुपए नकद और गोल्ड मिले हैं। राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में मगरमच्छ भी मिला है, जिसकी जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दे दी है। केशरवानी का बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है।