आईएस को झटका, तल अफर में घुसी इराकी सेना

गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (09:24 IST)
बगदाद। इराकी सेना ने देश के उत्तर पश्चिम भाग में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के मजबूत गढ़ तल अफर शहर में ताजा बढ़त बना ली है और यहां कुछ भागों पर कब्जा कर लिया है।
 
इराकी संयुक्त अभियान कमांड की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार इस क्षेत्र में लड़ाई के चौथे दिन इराकी सेना ने शहर के पश्चिमी बाहरी भागों में कब्जा कर लिया है।
 
इससे पहले मंगलवार को इराकी सेना और आतंकवाद विरोधी दस्ते ने तल अफर शहर में प्रवेश कर लिया था लेकिन इराकी सेना ने बताया कि अभी इस शहर के केवल एक तिहाई भाग पर ही कब्जा किया जा सका है बाकी के हिस्से पर अभी भी आईएस का कब्जा है।
 
उल्लेखनीय है कि नौ माह की कड़ी मशक्कत के बाद अमेरिकी गठबंधन सेना ने इराक के मोसुल शहर पर कब्जा किया था, जिसके बाद से तल अफर शहर से आईएस को खदेड़ना अमेरिकी गठबंधन सेना की मुख्य चुनौती है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें