IS के बुरे दिन! लड़ाके बेच रहे हैं अंडे और मुर्गियां

शुक्रवार, 6 मई 2016 (12:13 IST)
इराक, सीरिया और लीबिया में दहशत का पर्याय बना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन दिनों भारी आर्थ‌िक तंगी से जूझ रहा है। आईएस कई महीनों से आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।
 
युद्ध में आर्थिक तंगी न हो इसलिए उसने अपने लड़ाकों का वेतन आधा कर दिया था, लेकिन अब इससे भी पूरा नहीं हो रहा है। अब आईएस ऐसे काम कर रहा है, जिसकी किसी को भी आशा नहीं रही होगी। इराक और सीरिया पहुंचकर इस्लामिक स्टेट के कट्‍टरपंथियों को भी इस बात का भान नहीं रहा होगा कि उन्हें ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे। 
 
एक अंग्रेजी दैनिक का कहना है कि आईएस संगठन अब अपने जवानों से ली‌बिया में अंडे और मुर्गियां बिकवा रहा है। अब यहां आपको कोई बंदूकधारी आतंकी कभी भी अंडे बेचते नजर आ सकता है, लेकिन आईएस के इस राह में एक बड़ी मुश्किल आ गई है। बेचने वाले ज्यादा होने से आईएस की मुर्गियां भी ठीक से नहीं बिक पा रही हैं। बताते हैं वहां भी लोग जब ये सब ज्यादा नहीं खरीदते तो इन लोगों ने बेहद सस्ते दामों में मुर्गियों को बेचना शुरू कर दिया है।
 
मध्यपूर्व के देशों की कवरेज करने वाले एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, आईएस ने जब से लीबिया के सिरते इलाके को कब्जा किया तब से यहां पर मौजूद सभी मुर्गी फॉर्म उसके कब्जे में आ गए हैं। आईएस अब इन्हीं मुर्गी फॉर्मों से मुर्गी बेचकर कमाई करने में लगा है। स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत है कि उन्हें न चाहते हुए भी अंडे और मुर्गियां खरीदनी पड़ रही हैं, भले उनके घरों में अंडे और मुर्गियां मौजूद हों। 

वेबदुनिया पर पढ़ें