आईएस ने ली हिन्दू कर्मचारी की हत्या की जिम्मेदारी

शनिवार, 11 जून 2016 (13:20 IST)
ढाका। आईएसआईएस ने बांग्लादेश में एक हिन्दू आश्रम में काम करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। मुस्लिम बहुल इस देश में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा धर्मनिपरेक्ष कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों की लगातार बर्बर हत्या की जा रही है।
आईएसआईएस से संबद्ध अमाक संवाद एजेंसी ने एक संक्षिप्त अरबी संदेश में कहा, ‘’बांग्लादेश में आईएसआईएस लड़ाकों ने देश के उत्तर में स्थित पबना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या की है। अमेरिका स्थित साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने यह खबर दी है।
 
साठ वर्षीय नित्यरंजन पांडेय पिछले 40 साल से अनुकूल चंद्र सतसंग परमतीर्थ हेमायतपुरधाम आश्रम में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी शुक्रवार को पबना के हेमायतुपुर उपजिला में हत्या कर दी गई थी।
 
पांडेय जब नियमित सुबह की सैर कर थे तो कई हमलावरों ने उनपर हमलाकर उनका गला काट दिया। उन पर आश्रम से महज 200 यार्ड की दूरी पर हमला किया गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
आश्रम एक प्रसिद्ध हिन्दू संत के नाम पर है तथा इसमें पूरे बांग्लादेश तथा पड़ोसी भारत के श्रद्धालु भी आते हैं।
 
पांडेय की हत्या से एक सप्ताह पहले ही एक हिन्दू पुजारी, एक ईसाई तथा एक आतंकवाद निरोधक पुलिस अधिकारी की पत्नी की हत्या की गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें