ऑस्ट्रेलिया में सिर कलम करना चाहते थे आईएस आतंकी...

शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (10:18 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी, आतंकवाद रोधी कार्रवाई के तहत सिर कलम करने के इस्लामी स्टेट जिहादियों के एक जघन्य षड्यंत्र को विफल करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 

ऑस्ट्रेलिया में करीब 800 पुलिसकर्मियों ने पश्चिम और पश्चिमोत्तर सिडनी और दक्षिण ब्रिस्बेन में तड़के एक आतंकवादी रोधी कार्रवाई के तहत मकानों में छापेमारी की और वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया। छापेमारी में कम से कम एक बंदूक और एक तलवार जब्त की गई। हिरासत में लिए लोगों में से नौ को बाद में रिहा कर दिया गया।
 
इस छापेमारी में एक षड्यंत्र को विफल कर दिया गया जिसमें आस्ट्रेलिया में इस्लामी स्टेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य माने जाने वाले एक व्यक्ति ने अपने सम्पर्कों को फोन करके उन्हें सिडनी और ब्रिस्बेन में सार्वजनिक सिर कलम करने की कार्रवाई को आकस्मिक तरीके से अंजाम देने को कहा था।
 
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कापरेरेशन की खबर में कहा गया है कि समझा जाता है कि किंग्स क्रास का एक पूर्व बाउंसर एवं एक अंशकालिक अभिनेता मोहम्मद अली बार्यालेई ने सिडनी और ब्रिस्बेन में लोगों को अपहृत करने और कैमरे के सामने उनका सिर कलम करने का निर्देश दिया था। उस वीडियो को तब आईएस की मीडिया इकाई के पास भेजा जाना था जहां से उसे सार्वजनिक किया जाना था।
 
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, सिडनी में कार्रवाई के दौरान पश्चिम सिडनी के गिल्डफोर्ड से 22 वर्षीय ओमार्जन अजारी को हिरासत में लिया गया और उस पर बार्यालेई और अन्य के साथ मिलकर आतंकवादी कृत्य या कृत्यों का षड्यंत्र रचने का आरोप है।
 
प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने कहा कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि आईएस आतंकवादियों ने सार्वजनिक तौर पर सिर कलम करने का आदेश दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें