बच्चों को आत्मघाती कारें चलाने पर मजबूर कर रहे हैं आईएस आतंकी

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (11:07 IST)
वॉशिंगटन। इस्लामिक स्टेट के जिहादी मोसुल में बच्चों और शारीरिक रूप से अशक्त लोगों को विस्फोटकों से लदे ट्रक को चलाकर इराकी सुरक्षा बलों तक ले जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ने यह जानकारी दी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की बर्बर रणनीति इस बात का संकेत है कि आईएस समूह यह जान चुका है कि उसकी हार निश्चित है। जिहादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक ट्रकों को सैन्य सर्कल में 'वीबीआईईडी' के नाम से जाना जाता है। वाहनों में लगे विस्फोटकों को 'वी-बीड्स' कहा जाता है। जिहादियों ने मोसुल और इराक के अन्य स्थानों पर हमला करने के दौरान इनका कई बार इस्तेमाल किया है।
 
बगदाद में इस सप्ताह बात करते हुए अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल मैट इसलेर ने कहा कि आईएस समूह ने आत्मघाती कार बमों में इस तरह की आक्रामक और नई तकनीक को अपनाया है। उन्होंने कहा कि हमने बच्चों को वीबीआईईडी में चालक के रूप में देखा है। हमने ऐसे लोगों को भी उनमें देखा है, जो चलने में सक्षम नहीं थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें