इराक में IS के हमले, 55 की मौत

बुधवार, 27 मई 2015 (20:03 IST)
बगदाद। इराक के उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व फलुजा शहर में मंगलवार को इराकी सेना के काफिले पर  आईएस द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 55 सैनिक मारे गए।

अल जजीरा की खबर के अनुसार आईएस ने बम 3 स्थानों पर लगा रखे थे। अनबर प्रांत के फलुजा शहर  से सेना के काफिले के गुजरने के समय तीनों विस्फोट हुए। सेना का काफिला इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध  लड़ने के लिए रमादी जा रही था। आईएस का यह हमला इराकी सेना के लिए काफी घातक रहा।

आईएस इराक में सेना के विरुद्ध बमों का विस्फोट अक्सर करता रहा है। कार बम विस्फोट इराक की  सेना के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। रमादी पर कब्जे में इन विस्फोटों की बड़ी भूमिका रही।

इस्लामिक स्टेट ने फलुजा के इन विस्फोटों में जहां 55 सैनिकों की मौत की बात कही है, वहीं इराक की  संयुक्त कमान ब्रिगेडियर जनरल साद मान इब्राहीम ने 17 सैनिकों के मरने की बात स्वीकार की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें