सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'डेस (आईएसआईएस का दूसरा नाम) ने पाकिस्तान में अपना पैर जमाने की कोशिश की लेकिन उसके समूह के मुख्य लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 25 अफगान, सीरियाई और इराकी लोगों समेत 309 गिरफ्तारियां की गई हैं। वे मीडिया और सुरक्षाकर्मियों पर हमले में शामिल थे और सरकार, राजनयिकों और आम लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।