आईएस ने बम से उड़ाए सद्दाम के आलीशान महल

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (09:48 IST)
बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महल गुरुवार को विस्फोट कर उड़ा दिए। खबरों के अनुसार इन महलों को बम से उड़ाया गया। यहां कुल 76 महल, बंगला, कृत्रिम झील व बाग थे, जिनमें से अधिकांश दजला नदी के किनारे बने थे। 
यह उत्तरी तिकरित से सद्दाम के गांव अवजा तक फैले थे। साल 2003 में हमले करने वाली अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने इसे इराकी अधिकारियों को सौंप दिया था, जो इसका इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों व सैन्य अड्‍डों के तौर पर करते थे।
 
जारी किया जापानी बंधक का वीडियो : आईएस ने जापानी बंधक केंजी गोटो का कथित संदेश जारी करते हुए जार्डन द्वारा अलकायदा से संबद्ध एक इराकी की रिहाई की समय सीमा बढ़ा दी है। जार्डन ने अपनी वायु सेना के पायलट को बचाने के लिए आईएस से एक कैदी की अदला-बदली की पेशकश की थी। आतंकियों ने गोटो के साथ पायलट को भी मारने की धमकी दी थी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें