आईएसआईएस ने दी अमेरिका को धमकी

रविवार, 27 दिसंबर 2015 (23:38 IST)
न्यूयॉर्क। इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर अपने नेता का नया ऑडियो संदेश जारी कर अमेरिका और इसके सहयोगी देशों को इराक और सीरिया में उसके आतंकवादी समूहों का जमीन पर मुकाबला करने को कहा है। इसमें अबू बक्र अल-बगदादी के समर्थकों को लड़ाई के मैदान में मिले हाल के झटकों के बावजूद डटे रहने को कहा गया है।
 
इस 24 मिनट के ऑडियो में अबू बक्र अल बगदादी ने कहा है कि अमेरिका आतंकवादियों से लड़ने नहीं आएगा क्योंकि उनके दिलों में मुजाहिदीन से खौफ है। मई के बाद से बगदादी का यह प्रथम संदेश है और युद्ध के मैदान में आईएसआईएस को मिले झटकों के बीच आया है।
 
रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसा लगता है कि बगदादी का यह मई के बाद से प्रथम संबोधन है और यह उन खबरों के बाद आई है कि वह या तो मारा गया है या हवाई हमलों में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
 
अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन द्वारा सीरिया और इराक में बमबारी तेज किए जाने के बीच इराक में आईएस को मिल रही एक के बाद एक शिकस्त के बाद यह भाषण जिहादी सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया गया है। संदेश में बगदादी ने स्वीकार किया है कि आईएस पर दबाव बढ़ रहा है।
 
अमेरिकी मीडिया ने बगदादी के हवाले से बताया है कि अमेरिका और इसके सहयोगी खिलाफत को नष्ट करने के सपने देख रहे हैं। बगदादी ने आईएस पर हवाई हमलों में भाग ले रहे राष्ट्रों को सख्त चेतावनी दी।
 
उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट के सैनिकों को धैर्य रखना होगा क्योंकि आप सही रास्ते पर हैं। धैर्य रखें क्योंकि अल्लाह आपके साथ है। उसने इसराइल को भी धमकी देते हुए कहा है कि हमने आपको नहीं भूला है और हम प्रत्येक दिन आपके करीब आ रहे हैं। इसराइली यहूदियों के बारे में उसने कहा कि वे लोग आईएसआईएस के डर से पेड़ों और पत्थरों के पीछे छिप जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें