इजराइल ने गाजा सीमा पर ध्वस्त की सुरंग, सात मरे

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:39 IST)
गाजा/यरुशलम। इसराइल ने गाजा पट्टी सीमा के पास खोदे जा रहे एक सुरंग को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया जिसमें सात फिलिस्तीनी आतंकवादी मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
 
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किद्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीक के अल-अक्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  
हमास ने इस हमले को फिलिस्तीनी एकता के प्रयासों को नुक्सान पहुंचाने वाला एक निरर्थक प्रयास बताया। इस माह की शुरुआत में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की ओर से किए गए सुलह समझौते की पहल की गई थी। 
 
हालांकि ना तो इसराइल और ना ही हमास इस मामले को आगे बढ़ाने को इच्छुक है। इसराइल का कहना है कि उसने अपने इलाके में सुरंग पर कार्रवाई की।
 
इसराइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि ईडीएफ (इसराइल डिफेंस फोर्स) का स्थिति को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं है बल्कि यह विभिन्न परिदृश्यों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सीमा पर गाजा शहर के खान यूनिस इलाके से इस सुरंग को खोदा जा रहा था, जहां इसे उड़ा दिया गया।
 
इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के एक सूत्र ने कहा कि संगठन के मध्य गाजा में सशस्त्र इकाई के प्रमुख अपने एक वरिष्ठ सहयोगी और एक अन्य बंदूकधारी के साथ मारे गए। समूह ने बदले की कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि जवाबी कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी