टेलीविजन पर एक संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है।
बंधक मुद्दा सुलझाने के लिए हमास तैयार : हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि वह बंधक मुद्दे को सुलझाने के लिए इजराइल के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि अगर इजराइल इस मुद्दे को एक बार में हल करना चाहता है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। अगर वह प्रक्रिया को कई दौरों में विभाजित करना चाहता है, तो हम भी तैयार हैं।
उन्होंने दावा किया कि बंधकों के मुद्दे को हल करने की कोशिश के लिए संपर्क किए गए थे, लेकिन इजराइल ने वास्तविक गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने की एकमात्र शर्त यह है कि इजराइल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त कर दे।